Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / केन्द्रीय बजट की मुख्य बातें –

केन्द्रीय बजट की मुख्य बातें –

नई दिल्ली 01 फरवरी। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान सरकार के आज पेश किए गए अंतिम पूर्ण बजट में कुछ महत्व बिन्दु निम्नाकिंत हैं –

-रक्षा क्षेत्र के लिए बजट आबंटन दो लाख 67 हजार 108 करोड रूपये से बढ़ाकर दो लाख 82 हजार 733 करोड रूपये किया गया है।

-पूर्वोतर क्षेत्र के विकास के लिए पिछले वर्ष के दो हजार 682 करोड़ रूपये के आबंटन को बढ़ाकर तीन हजार करोड़ रूपये कर दिया गया है।

-अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कार्यक्रमों के खर्च को पिछले साल के चार हजार 75 करोड रूपये से बढ़ाकर 4 हजार 580 करोड रूपये रखा गया है।

-महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए धनराशि को पिछले वर्ष के आबंटन से 422 करोड रूपये बढ़ाकर एक हजार 366 करोड रूपये किया गया है>

-सरकार सभी क्षेत्रों में नए कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्‍य निधि में वेतन का 12 प्रतिशत का अंशदान करेगी। रोजगार के पहले तीन वर्षों में महिला कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्‍य निधि में अंशदान 12 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया जाएगा।

-महिला स्‍व-सहायता समूहों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिला स्‍व-सहायता समूहों के लिए ऋण की राशि बढ़ाकर अगले वर्ष मार्च तक 75 हजार रुपये की जाएगी।

-अगले वित्‍त वर्ष के लिए मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य तीन लाख करोड़ रुपये रखा गया है।

-स्‍वच्‍छ भारत अभियान के अंतर्गत दो करोड़ अतिरिक्‍त शौचालय बनाए जाएंगे।