रायपुर 10 अगस्त।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।
स्थानीय मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है।राजधानी में आकाश मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की एवं मध्यम तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।राज्य में सबसे अधिक 23 सेमी वर्षा गुरूर में दर्ज की गई,जबकि धमतरी में 21, भोपालपटनम में 12,उसूर में 11,बीजापुर.डौडी एवं मगरलोड में नौ-ऩौ,कुरूद में आठ तथा बालोद में सात सेमी वर्षा दर्ज की गई।