श्रीनगर 23 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजी की घटनाओं में पहली बार शामिल लोगों पर दायर मामले वापस लेने की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर के बारे में केन्द्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के सुझाव पर यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विश्वास बहाली के इस कदम से बातचीत का माहौल बनाए रखने की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। ट्वीट संदेश में सुश्री मुफ्ती ने कहा कि यह युवाओं और उनके परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वार्ताकार की इस सकारात्मक पहल से शांति प्रक्रिया को प्रोत्साहन मिलेगा।