नई दिल्ली 15 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण मामले में बुधवार को फिर सुनवाई करेगा।
उच्चतम न्यायालय ने आज इस मामले में सुनवाई जारी रखते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए राज्यों और अन्य एजेंसियों की कल आपात बैठक बुलाए।
न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र तथा राज्य सरकारों को दिल्ली और उसके आसपास के अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए। प्रदूषण को कम करने के लिए किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए राजी किया जाना चाहिए। न्यायालय दिल्ली के 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से संबंधित याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India