नई दिल्ली 16 अगस्त।देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गई है। अब तक 18 लाख 62 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 53 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही संक्रमण से स्वस्थ लोगों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है। प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या लगातार कम हो रही है। भारत में अन्य देशों की तुलना में इस महामारी से मरने वालों की संख्या सबसे कम बनी हुई है। देश में इस समय यह दर1.93 प्रतिशत है।
उन्होने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ है।अमरीका में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 23 दिन में 50 हजार को पार कर गई थी। ब्राजील में 95 और मैक्सिको में 141 दिन में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई, जबकि भारत में 156 दिन में इतने लोगों की जान गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India