Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / तीजा पर भूपेश ने छत्तीसगढ़ी जसगीत की लय पर ढोलक पर दी थाप

तीजा पर भूपेश ने छत्तीसगढ़ी जसगीत की लय पर ढोलक पर दी थाप

रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीजा-पोरा तिहार पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के साथ थिरके और छत्तीसगढ़ी जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप भी दी।

तीजा-पोरा त्यौहार पर मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति श्री दिलीप षडंगी और साथियों ने दी। कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री बघेल भी अपने आपको इस खुशी के मौके पर रोक नहीं पाए। उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप दी और गीत की लय पर कलाकारों के साथ थिरके।

इस अवसर पर श्री बघेल का साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, रायपुर नगर निगम के महापौर ऐजाज ढेबर ने भी दिया।