नई दिल्ली 18 अगस्त।कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए अधिकार प्राप्त समूह के प्रमुख डॉ. वी.के.पॉल ने बताया कि भारत में तीन टीकों पर काम चल रहा है।
डॉ. वी.के.पॉल ने आज यहां बताया कि..तीन वैक्सीन्स हमारे देश में विकसित हो रहे है। डिफरेंट स्टेजिज पर है, उनमें से एक वैक्सीन जो फेज थ्री ट्रॉयल में आज या कल में पहुंच जाएगा।बाकी दो फेस वन, फेज टू में है। उनकी हमने रिव्यू किया है और उसमें अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। हम अपनी स्पीड से ठीक तरह से बढ़ रहे हैं। हम यह कह सकते है कि ये तीनों वैक्सीन अपने तरीके से उनकी डेवलपमेंट एक रिअश्युरिंग तरीके से हो रही है..।
डॉ.पॉल ने बताया कि टीके के उत्पादन की मंजूरी मिलने की स्थिति में देश में बड़े पैमाने पर इसकी आपूर्ति के बारे में सरकार निजी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India