Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राजनांदगांव की पूर्व महापौर शोभा सोनी की कोरोना से मौत

राजनांदगांव की पूर्व महापौर शोभा सोनी की कोरोना से मौत

रायपुर 02 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी का आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में निधन हो गया।

श्रीमती सोनी को एक सप्ताह पहले कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जहां पर तबियत बिगड़ने पर उन्हे एम्स रायपुर में लाकर भर्ती किया गया था।

सूत्रों के अनुसार उनकी तबियत आज ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उन्हे बचाया नही जा सका।दोपहर में उनका निधन हो गया।