Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अनलॉक-3 के नये दिशा निर्देश आज से लागू

अनलॉक-3 के नये दिशा निर्देश आज से लागू

नई दिल्ली 01 अगस्त।कोविड-19 से अत्‍यधिक प्रभावित कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य इलाकों में कुछ और गतिविधियों की अनुमति संबंधी नये दिशा निर्देश आज से लागू हो गये हैं।

लॉकडाउन खोलने के तीसरे चरण अनलॉक-3 में चरणबद्ध तरीके से कुछ और गतिविधियों की इजाजत दी गयी है।नए दिशा-निर्देशोंके तहत रात में बाहर निकलने पर लगी पाबंदी हटा दी गई है। पांच अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाजत भी दी गई है। सोशल डिस्टेंशिंग और स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे।स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 31 अगस्त तक बंद रखा गया है।

वंदे भारत मिशन के तहत सीमित रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत भी दी गई है। मेट्रो रेल, सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और बार को खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ऐसे सामाजिक,राजनीतिक,खेल,मनोरंजन,अकादमिक,सांस्कृतिक,धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों पर पाबंदी होगी जहां भीड़ जमा होती है।