
मुबंई 12 सितम्बर।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के बारे में सहमति बन गई है।
श्री शिंदे ने कहा कि इसके लिए किसी अन्य समुदाय का आरक्षण कम नहीं किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक कल यहां सहयाद्रि सरकारी गेस्ट हाउस में हुई।उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द किया गया आरक्षण बहाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जस्टिस शिंदे समिति मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर काम कर रही है। राज्य सरकार को कानूनी रूप से इसे लागू करने के लिए कुछ समय चाहिए। श्री शिंदे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दायर मामले वापस लेने का भी फैसला किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India