Thursday , September 18 2025

मोदी सरकार के जीएसटी कानून से सरकार का ढुलमुल रवैया उजागर – कांग्रेस

नई दिल्ली 07 अक्टूबर।कांग्रेस ने कहा है कि एनडीए सरकार के जीएसटी कानून से सरकार के ढुलमुल रवैये का पता चलता है क्योंकि इसके कारण यूपीए सरकार के जीएसटी विधेयक की समूची दिशा खो गई है।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की जीएसटी दरें अब विश्व में सबसे ऊंची हो गई हैं। एक राष्ट्र-एक कर अब एक राष्ट्र सात या उससे अधिक कर हो गये हैं।

उन्होंने जीएसटी परिषद द्वारा कल दी गई अंतरिम राहत का स्वागत करते हुए कहा कि वार्षिक तौर पर 75 लाख से एक करोड़ रूपये तक की टर्नओवर वाले कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा।