Thursday , November 20 2025

छत्तीसगढ़ में बस एवं ट्रक की टक्कर में सात मरे

रायपुर 05 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राजधानी के निकट राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक ट्रक की बस से हुई टक्कर में सात लोगो की मौत गई,जबकि 50 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार ओडिशा से गुजरात मजदूरों को लेकर जा रही बस की रायपुर के मन्दिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरी खेड़ी में एक ट्रक से टक्कर हो गई,जिससे बस में सवार छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बस में सवार लगभग 50 और मजदूर घायल हो गए है,जिन्हे इलाज के लिए रायपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां पर लगभग एक दर्जन मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई गई है।