Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / केंद्र सरकार ने तीन राज्यों को मृत्युदर कम करने को कहा

केंद्र सरकार ने तीन राज्यों को मृत्युदर कम करने को कहा

नई दिल्ली 05 सितम्बर।केंद्र सरकार ने महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्‍य से कोरोना संक्रमण की सामुदायिक श्रृंखला को तोडने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने और मृत्‍यु-दर भी एक प्रतिशत से कम करना सुनिश्चित करने को कहा है।

राज्‍यों को विभिन्‍न स्‍तरों पर उचित निगरानी के साथ उच्‍च परीक्षण, प्रभावी नैदानिक प्रबंधन सुनिश्चित करने तथा मानव जीवन बचाने के लिए लगातार प्रयास करने की सलाह दी है।

महाराष्‍ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में करीब 46 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में मृत्‍यु दर भी राष्‍ट्रीय स्‍तर के मुकाबले करीब52 प्रतिशत हो गई है। गृह मंत्रालय ने इन राज्‍यों के प्रत्‍येक जिले पर भी चिंता जताई। कोविड-19 के कारण देशभर में होने वाली कुल मौतों में से 70 प्रतिशत पांच राज्‍यों – महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्‍ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं।