नई दिल्ली 08 सितम्बर। सेना ने कहा कि भारत सीमा पर वास्तविक नियंत्रणरेखा के पास तनाव कम करने और टकराव रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
सेना के सूत्रों ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) जान-बूझकर समझौतों का उल्लंघन करते हुए आक्रामक व्यवहार कर रही है,जबकि सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है।कल चीन के सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ अग्रिम चौकियों के करीब आने का प्रयास किया।भारतीय सेना द्वारा रोके जाने पर चीन के सैनिकों ने धमकाने के प्रयास के तौर पर हवा में गोलियां चलाईं।
सूत्रों ने कहा कि उकसावे के इस गंभीर प्रयास के बावजूद भारतीय सेना ने बहुत धैर्य का परिचय दिया और जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार किया।भारतीय सेना, शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन देश की अखण्डता और सार्वभौमिकता हर कीमत पर बनाए रखी जाएगी।