Thursday , November 20 2025

राज्यपाल ने कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की घटना पर लिया संज्ञान

रायपुर, 27 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

सुश्री उइके ने वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला सहित अन्य पत्रकारों पर हुए हमले की घटना पर संज्ञान में लेते हुए पत्रकार शुक्ला से फोन पर बातचीत की और कहा कि मुझे आप लोगों के साथ हुई घटना की जानकारी मिली। आप अपना ध्यान रखें, आप जल्दी स्वस्थ हों।

उन्होने पत्रकार को आश्वस्त किया कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों पर अवश्य कार्यवाही होगी।

श्री कमल शुक्ला और उनके साथी पत्रकार पर हुए हमले की देशव्यापी निन्दा हुई है।इसमें आरोपियों के सत्तारूढ़ कांग्रेस से जुड़े होने के चलते लोगो ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा हैं।