Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / मिलाद-उन-नबी पर राज्यपाल ने दी मुबारकबाद

मिलाद-उन-नबी पर राज्यपाल ने दी मुबारकबाद

रायपुर 20 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।

राज्यपाल ने आज यहां जारी अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) लोगों में प्रेम, समानता और सौहार्द्र का संदेश देता है।

उन्होने कहा कि यह अवसर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने तथा समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर कर एकरूपता स्थापित करने पर जोर देता है।