Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / सुको ने चार राज्यों से कोविड़ से निपटने के उपायों की मांगी जानकारी

सुको ने चार राज्यों से कोविड़ से निपटने के उपायों की मांगी जानकारी

नई दिल्ली 23 नवम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गुजरात और असम की सरकारों से अपने-अपने राज्‍यों में कोविड की वर्तमान स्थिति और आने वाले महीनों में बढते संक्रमण से निपटने के किए जा रहे उपायों की जानकारी मांगी है।

न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने इन राज्‍यों में कोविड की बिगडती स्थिति के लिए राज्‍य सरकारों को फटकार लगाते हुए उनके द्वारा इस मामले में उठाए गए कदमों तथा भविष्‍य में किये जाने वाले उपायों की विस्‍तृत रिपोर्ट न्‍यायालय में पेश करने को भी कहा। न्‍यायालय ने दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और गुजरात में कोरोना के बढते मामलों पर चिंता जताई।

न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण ने विशेष रूप से राष्‍ट्रीय राजधानी में पिछले दो सप्‍ताह में कोविड की स्थिति बिगडने पर चिंता जताई। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।