Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर 23 जनवरी।छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए घोषित स्टेट केटेगरी में यह राष्ट्रीय अवार्ड छत्तीसगढ़ राज्य को पहली बार मिल रहा है। आयोग द्वारा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्यो के लिए चार केटेगरी तय की थी।जिसमें आठ अधिकारियों और दो संस्थाओं को ‘राष्ट्रीय अवार्ड-2018‘ के लिए चयनित किया है।

सभी चयनितों को यह पुरस्कार आगामी 25 जनवरी को नई दिल्ली के मानेक-शॉ सेंटर स्थित जोरावार ऑडिटोरियम में प्रदान किया जाएगा।निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग को भी जनरल केटेगरी में ‘राष्ट्रीय अवार्ड-2018‘ के लिए चयनित किया है।