Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड टीकाकरण का अभ्यास शुरू

देश में कोविड टीकाकरण का अभ्यास शुरू

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।भारत में कोविड टीकाकरण का अभ्‍यास शुरू हो गया है।पहले चरण में चार राज्‍यों आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में दो दिन का अभ्‍यास आज से शुरू हो गया।

इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य चुनौतियों की पहचान करना और योजना में अपेक्षित परिवर्तन करना है ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह बाधारहित बनाया जा सके। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि दो दिन के इस अभ्‍यास से विभिन्‍न स्‍तरों पर कार्यक्रम प्रबंधकों को आवश्‍यक अनुभव उपलब्‍ध होगा।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्‍यास के दौरान टीकाकरण के बाद के संभावित दुष्‍प्रभावों के प्रबंधन पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा।