Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटे में 21821 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

देश में पिछले 24 घंटे में 21821 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।देश में पिछले 24 घंटे में 21821 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या एक करोड 2 लाख 66 हजार 674 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 299 मौतों को मिलाकर अब तक इस संक्रमण से एक लाख 48738 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में इस समय दो लाख 57 हजार 656 मरीजों का उपचार चल रहा है। कल 26 हजार एक सौ 39 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। अब तक 98 लाख 60 हजार 280 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं। कोविड से स्‍वस्थ होने की दर 96.04 प्रतिशत हो गई है।