बेंगलुरू 13 जनवरी।कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार सात नए मंत्रियों को शामिल किया गया।
राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में उमेश कट्टी, एस. अंगारा, मुरुगेश निरानी, अरविंद लिम्बावली के अलावा विधान परिषद सदस्य आर. शंकर, एमटीबी नागराज तथा सीपी. योगेश्वर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य आज समारोह में मौजूद थे। उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह और राज्य बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार पटेल भी मौजूद थे। येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India