Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण नही करने पर थाना प्रभारी निलम्बित

अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण नही करने पर थाना प्रभारी निलम्बित

रायपुर 17 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने बिलासपुर जिले के एक थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण नही करने पर आज निलम्बित कर दिया।

पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिलासपुर के पचपेड़ी थाने के प्रभारी सुनील तिर्की को अवैध रूप से शराब बिक्री,अवैध परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण नही कर पाने,कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने निलम्बित कर दिया है।

निलम्बित पुलिस अधिकारी का निलम्बन के दौरान पुलिस लाईन बिलासपुर में मुख्यालय नियत किया गया है।