Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति आगे भी रहेंगी जारी

सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति आगे भी रहेंगी जारी

नई दिल्ली 22 जनवरी।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत चरणबद्ध तरीके से अपने सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति आने वाले महीनों में भी जारी रखेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोसी देशों को इसकी आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त भंडार को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई देश भारत से वैक्सीन मंगवाना चाहते हैं क्‍योंकि भारत वैक्सीन उत्पादन का वैश्विक केंद्र है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत इस संकट में समूची मानवता के लाभ के लिए वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग करता रहेगा।

उन्‍होंने बताया कि भारत की पड़ोसी देशों के लिए टीकों की अनुदान सहायता इस महीने की 20 तारीख को शुरू की गई और पहले ही दिन भूटान को एक लाख 50 हजार और मालदीव को एक लाख टीके भेजे गए। उन्होंने कहा है कि कल नेपाल को टीकों की 10 लाख खुराक और बांग्लादेश को 20 लाख खुराक की आपूर्ति की गई। आज म्यांमार के लिए 15 लाख, मॉरीशस के लिए एक लाख और सेशेल्स के लिए 50 हजार टीके हवाई जहाजों से भेजे गए।

उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान को अनुदान सहायता के रूप में टीकों की आपूर्ति की जाएगी।