नई दिल्ली 29मई।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सी.बी.एस.ई.)की दसवीं की परीक्षा में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस वर्ष 88 दशमलव छह-सात प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85 दशमलव तीन-दो रहा। आज घोषित परिणामों में कुल मिलाकर 86 दशमलव सात प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
गुरूग्राम के डी पी एस स्कूल के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आर पी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, शामली के स्कोटिस इंटरनेशनल स्कूल की नंदनी अग्रवाल और कोच्चि के भवन विद्यालय की श्री लक्ष्मी जी ने 499 अंक प्राप्ते करके टॉप किया है।