नई दिल्ली 06 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर जाएंगे और वहां कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।
श्री मोदी असम में सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होने राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से असोम माला का शुभारंभ करेंगे। असोम माला राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों को परस्पर जोड़ने के साथ सभी तरह के परिवहन की निर्बाध सुविधा प्रदान करेगी।
श्री मोदी बिस्वनाथ और चराइदेव में स्थापित किए जा रहे दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का शिलान्यास भी करेंगे। इस परियोजना पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में तेल और प्राकृतिक गैस तथा सडक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।