भोपाल 22 फरवरी।मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश गौतम को सर्वसम्मति से सदन का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में गिरीश गौतम के लिए सदन में प्रस्ताव रखा। विपक्षी कांग्रेस ने पहले ही निर्विरोध चुनाव के लिए समर्थन का फैसला किया था। श्री गौतम रीवा जिले के देवतालाब निर्वाचन क्षेत्र से चार बार से विधायक हैं। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि वह सदन की कार्यवाही के संचालन में निष्पक्ष रहेंगे।
बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से हुई। राज्य सरकार के कार्यों और प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्यभार संभाला और सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बजट सत्र 26 मार्च तक जारी रहेगा।