Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एक करोड 14 लाख से अधिक लोगो को लगा कोरोना का टीका

एक करोड 14 लाख से अधिक लोगो को लगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली 22 फरवरी।केंद्र सरकार ने कहा है कि आज शाम छह बजे तक एक करोड 14 लाख 24 हजार 94 लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अपर सचिव मनोहर अगनानी ने आज यहां बताया कि 75 लाख 40 हजार 602 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों में से 64 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 11 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।उन्होने बताया कि कुल 38 लाख 83 हजार 492 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। आज 3 लाख 7 हजार 238 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।

मंत्रालय के अऩुसार टीकाकरण के बाद अब तक 46 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है और 41 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.22 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार महामारी का प्रकोप फैलने के बाद से अब तक एक करोड छह लाख रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस समय देश में सक्रिय रोगियों की संख्‍या एक लाख 50 हजार से अधिक है जो संक्रमण की पुष्टि वाले लोगों की कुल संख्‍या का 1.36 प्रतिशत है।