Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती पर दी बधाई

राज्यपाल एवं भूपेश ने गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती पर दी बधाई

(फाइल फोटो)

रायपुर 19 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  सिक्खों के दसवें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उइके ने अपने संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी वीरता के साथ धीरता और धैर्य की अद्भुत मिसाल थे। उन्होंने गरीबों-पीड़ितों की रक्षा की। उनका जीवन हमें त्याग और बलिदान की सीख देता है।

श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उनके जीवन का दर्शन था कि धर्म का मार्ग सत्य का मार्ग है और सत्य की सदैव विजय होती है। उन्होने कहा कि सिख समुदाय गुरू गोविंद सिंह की जयंती को श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ मनाता है।