 रायपुर 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केन्द्र ने 15 लाख 88 हजार 202 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है।
रायपुर 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केन्द्र ने 15 लाख 88 हजार 202 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 15 लाख 88 हजार 202 आवास का लक्ष्य दिया गया है।जिसके लिए केंद्र सरकार से 6903.36 करोड़ रुपए प्राप्त हो गए हैं।राज्य सरकार द्वारा 10 लाख 96 हजार 314आवास की स्वीकृति हेतु राशि 4056.94 करोड उपलब्ध कराए गया है।
उऩ्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 63 हजार 069 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि नहीं दी गई है, 2 लाख 11, हजार 131 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी गई है, 2 लाख 80 हजार 813 लोगों को तृतीय किस्त की राशि नहीं दी गई है वही 4 लाख 6 हजार 346 को चौथी किस्त की राशि नहीं दी गई है। प्रदेश में 3 लाख 27 हजार 785 आवाज अपूर्ण है।
पंचायत मंत्री ने अपने उत्तर में यह भी बताया है कि वर्ष 2019 -20 में राज्य सरकार ने अपना राज्य अंश नहीं दिया है जबकि केंद्र सरकार से 843 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो गई है।पंचायत मंत्री के सरगुजा जिले में 21 हजार 440 आवास अपूर्ण है वही जांजगीर जिले में 21 हजार 512 आवास अपूर्ण है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					