रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में 5241 लोगो की मौक हो गई जबकि 1751 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राज्य के गृह मंत्री ने आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्य मोहन मरकाम के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनवरी 20 से जनवरी 21 के बीच हुई इस घटनाओं के सम्बन्ध में 13111 प्रकरण दर्ज किए गए।उन्होने बताया कि इस दौरान खड़े वाहनों मे टक्कर मारने की 172 दुर्घटनाएं हुई जिसमें 155 लोगो की मौत हो गई जबकि 35 गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होने बताया कि इन दुर्घटनाओं के सड़क के किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने,वाहन के खराब होने पर संकेतक नही लगाने,रात्रि के समय बगैर इंडीकेटर लाईट जलाए हुए वाहन खड़ा करने जैसे कारण मुख्य रूप से सामने आए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India