नई दिल्ली 26 फरवरी।सरकार पहली मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाना शुरू करेगी। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है उन्हें भी इस चरण में कोविड टीका लगाया जाएगा।
इस चरण के लिए तैयारी चल रही है। 10 हजार सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी जबकि 20 हजार निजी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की लागत स्वयं वहन करनी होगी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक डॉ0 रणदीप गुलेलिया ने बताया कि ये टीका दोनो जगह लगेगा, सरकारी केन्द्र में भी लगेगा और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी लगेगा। सरकारी हॉस्पिटल्स में ये मुफ्त लगाया जाएगा, प्राइवेट जो केन्द्र हैं, जहां पे लगेगा, वहां पे इसके लिए थोड़ा सा शुल्क लगेगा, लेकिन वो सरकार तय कर रही है कि इसमें बहुत ज्यादा खर्च न आए और बहुत महंगा न हो। जैसे कोविड टैस्टिंग के लिए कैप दिया गया था कि इससे ज्यादा आप चार्ज नहीं कर सकते, उसी तरह से वैक्सीन के लिए भी किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India