रायपुर 03 मार्च।छत्तीसगढ़ के वाणिज्यक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा हैं कि करावंचन की शिकायतों की जांच एवं कार्रवाई की जाती है,लेकिन यह भी प्रयास होता है कि कार्रवाई दमनकारी नही हो।
श्री सिंहदेव ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में कांग्रेस सदस्य कुलदीप जुनेजा के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि हर शिकायत पर छापे की कार्रवाई नही की जाती है।उन्होने श्री जुनेजा के शिकायतों के आधार पर कम छापे मारे जाने के बारे मे पूछे जाने पर कहा कि आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई होती रहती है।उन्होने राज्य के वाणिज्यक कर अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जीएसटी की वसूली बहुत बेहतर थी।
उन्होने बताया कि जीएसटी करावंचन को लेकर 10 स्थानों पर छापा मारा गया।जांच छापे में 2019-20 में 179.46 लाख एवं 20-21 में जनवरी तक 186.78 लाख कुल 366.24 लाख रूपए वसूल किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India