ढ़ाका 16अक्टूबर। एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में कल यहां खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दे दी।
इस जीत के साथ ही पूल-ए में भारत ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।भारत के लिए चिंग्लेनसाना सिंह, रमनदीप सिंह और हरमनप्रीत ने गोल किए।पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल युवा खिलाड़ी अली शान ने किया।भारत के पास कुल 9 अंक हैं।इससे पहले दोनों टीमें हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में लंदन में आमने-सामने हुई थीं।उस समय भी भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी बात उसकी अग्रिम पंक्ति का बेहतरीन खेल रहा है।टीम साथ ही लगातार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने पर काफी मेहनत कर रही है।पाकिस्तान अपने विपक्षी की इस कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ है और यहीं वह भारत को पस्त करने के लिए रणनीति बना रहा होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India