नई दिल्ली 05 मार्च।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया है ताकि उन्हें पूरे विश्व मेंऔर अधिक प्रतिस्पर्धी और स्वीकार्य बनाया जा सके।
श्री मोदी उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना पर उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग तथा नीति आयोग के वेबिनार को आज सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि भारत की कंपनियां और भारत में की जारी मैन्युफैक्चरिंग को ग्लोबली कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए हमें दिन रात एक करना होगा।हमारी प्रोडक्शन कॉस्टस, प्रोडक्स की क्वालिटी और एफिशिएंसी ग्लोबल मार्किट में अपनी पहचान बनाएं,इसके लिए हमें जुटकर काम करना होगा और हमारी प्रोडक्ट यूजर फ्रेंडली भी होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि इस योजना की शुरूआत उत्पादन को बल देने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहन देकर विभिन्न क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है।हम लोगों की कोशिश ये है कि देश का बजट और देश के लिए पॉलिसी मे किंग सिर्फ सरकारी प्रक्रिया बनकर न रहे।देश के विकास से जुड़े, हर स्टेक होल्डर्स का इसमें इफैक्टिव एंगेजमेंट हो।
श्री मोदी ने कहा कि यह योजना उद्योगों की निर्यात क्षमताओं को बढावा देने, रोजगार सृजन और आय में बढ़ोत्तरी करेगी।श्री मोदी ने कोविड टीके की आपूर्ति के बारे में कहा कि भारत जिस तरह से मानवता की सेवा कर रहा है उसकी पूरे विश्व में सराहना की जा रही है।