रायपुर 16 मार्च।छत्तीसगढ़ में आज फिर रिकार्ड 856 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही आठ कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर नए संक्रमित मरीजों के मिलने के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।रायपुर में इस दौरान 306 नए संक्रमित मरीज मिले है। दूसरे स्थान पर दुर्ग हैं जहां पर इस दौरान 233 नए मरीज मिले है।इसके अलावा बिलासपुर में 56,सरगुजा में 42,राजनांदगांव में 27 एवं रायगढ़ में 24 नए मरीज मिले है।शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या कम है।
राज्य में इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 4661 पहुंच गई है।जिन आठ मरीजो की इस दौरान मौत हुई उसमें से दो एम्स रायपुर में भर्ती थे।इस दौरान अस्पताल एवं होम आईसोलेशन से 266 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया।राज्य में कल देर शाम तक 645 रिकार्ड नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।इस दौरान सात मरीजो की मौत हो गई थी।