Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी,फिर मिले 1066 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी,फिर मिले 1066 नए मरीज

रायपुर 18 मार्च।छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी हैं।आज फिर रिकार्ड 1066 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही चार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर नए संक्रमित मरीजों के मिलने के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।रायपुर में इस दौरान 310 नए संक्रमित मरीज मिले है। दूसरे स्थान पर दुर्ग लगातार बना हुआ हैं जहां पर इस दौरान 281 नए मरीज मिले है।इसके अलावा बिलासपुर में 77,सरगुजा में 60,राजनांदगांव में 59,धमतरी में 33,कोरिया में 37,जांजगीर चापा में 31 तथा सूरजपुर में 30 नए मरीज मिले है।शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या कम है।

राज्य में इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 6025 पहुंच गई है।इस दौरान अस्पताल एवं होम आईसोलेशन से 286 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया।जिन चार मरीजो की इस दौरान मौत हुई उसमें से एक एम्स रायपुर में तथा तीन अन्य अस्पतालों में भर्ती थे।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3920 हो गई है।

कोरोना राज्य में बहुत रफ्तार से बढ़ रहा है जिससे आम लोग में लाकडाउन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। राज्य में गत सोमवार को 645 नए मरीज मिले थे,इसके बाद अगले दिन मंगलवार को 856,फिर अगले दिन बुधवार को 887 एवं आज 1066 नए मरीज मिले है।