Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मोदी से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने की मुलाकात

मोदी से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने की मुलाकात

(फाइल फोटो)

रायपुर 19मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आज शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।

डा.सिंह ने श्री मोदी से आज नई दिल्ली में मुलाकात कर कोविड से निपटने के लिए उनके द्वारा देश में किए गए सफल प्रयासों,दुनिया के तमाम देशों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने,देश में तेजी से चल रहे टीकाकरण के साथ ही राशन वितरण सहित जनहितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

डा.सिंह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कार्यसंस्कृति एवं केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता बरते जाने की भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को जानकारी दी।उन्होने छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में भी श्री मोदी से चर्चा की।उन्होने भूपेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को नजरदांज करने भी जानकारी दी।

श्री मोदी से डा.सिंह की यह मुलाकात काफी अहम इस कारण से भी है कि लगभग आधा कार्यकाल पूरा कर चुकी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अभी से आक्रामक हो रही है।पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा राज्य में अपनी गतिविधियों में और तेजी करने वाली है।ऐसी चर्चा है कि श्री मोदी इस वर्ष राज्य का दौरा कर एक से अधिक सभाएं भी कर सकते है।