Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर आज नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद कुल 223 प्रत्याशी मैदान में रह गए है।

    राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की।प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए थे, जबकि प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।

     प्रथम चरण में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में  13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी शेष बचे हैं।