
रायपुर 09 सितम्बर।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने पर वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय, रायपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
सीबीआई की विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ (SO) के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपये में नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर प्रति वर्ष कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां अर्जित/खरीदी।
विज्ञप्ति के अनुसार उक्त अधिकारी पर यह भी आरोप है कि आरोपी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त था एवं उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार करके स्वयं को गलत तरीके से समृद्ध किया तथा अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की भारी संपत्ति अर्जित की। आरोपी ने कथित तौर पर 31 अगस्त 2007 से 31 अगस्त .2024 की अवधि के दौरान अपने एवं अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980/- रु. (लगभग) की अचल/चल संपत्ति अर्जित/संचित की।
यह भी आरोप है कि 31.08.2007 से 31.05.2024 की जाँच अवधि के दौरान आरोपी की आय से अधिक की संपत्ति(DA) 1,47,50,143/- रु.(लगभग) थी। आज रायपुर में आरोपी के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों सहित 03 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। इस मामले में जाँच जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India