मुबंई 07 अप्रैल।भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि समिति ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए समायोजित नीति को बनाये रखने और अर्थव्यवस्था पर कोविड के प्रभाव को कम करने के प्रयास जारी रखने का फैसला लिया है।
श्री दास ने बताया कि सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी।पिछले वित्त वर्ष के दौरान खाद्यान्न के रिकॉर्ड उत्पादन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे अनाज की कीमतों में कमी आएगी। रिजर्व बैंक के गर्वनर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साढे दस प्रतिशत पर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी और निवेश तथा विकास में सुधार के उपायों से विकास दर में वृद्धि को बल मिलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India