Thursday , September 18 2025

ट्रंप के टैरिफ से टेंशन में मार्केट, US के बाद भारतीय बाजार भी धराशायी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का एलान कर दिया है और इसका असर दुनियाभर के बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है।

सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी 200 अंक लुढ़ककर  23 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है।

वॉल स्ट्रीट को बड़ा झटका

ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिका अब सभी इंपोर्ट्स पर कम से कम 10% टैरिफ लगाएगा। खासतौर पर चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और यूरोपीय संघ (EU) के उत्पादों पर यह दर 25% तक जा सकती है। चीन पर कुल 54% तक टैरिफ लगाया गया है, जबकि वियतनाम पर 46%, कंबोडिया पर 49% और इंडोनेशिया पर 32% का टैरिफ लगाया गया है।

कल कैसा था मार्केट?

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला। बीएसई पर सेंसेकस्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 76,295.36 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,242.00 पर क्लोज हुआ। बीएसई लिमिटेड, तेजस नेटवर्क, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे।