रायपुर 18 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रायपुर केन्द्रीय जेल में एक कोरोना संक्रमित कैदी की मौत हो गई।
जेल उप महानिरीक्षक के.के.गुप्ता ने आज यहां इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बलौदा बाजार जेल से एक बंदी को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था,जिसकी मृत्यु हो गई।केन्द्रीय जेल में कुछ और बंदियों के बीमार होने की भी खबरें है,लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
श्री गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय जेल में प्रतिदिन लगभग दो दर्जन नए बंदी लाए जाते है,इनकी जांच रिपोर्ट देर से मिलती है,इसलिए खतरा तो बना ही रहता है।कोरोना की पहली लहर के दौरान उच्च न्यायालय ने जेल में बंदियों की संख्या कम करने के लिए काफी संख्या में उऩ्हे पेरोल पर छोड़ दिया था,पर इस बार इस तरह की अभी कोई पहल नही हुई है।