रायपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 13834 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं रिकार्ड 175 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 13834 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2378 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1761,राजनांदगांव के 609,बिलासपुर के 721,बलौदा बाजार के 701,बेमेतरा के 268,महासमुन्द के 314,कोरबा के 787,कबीरधाम के 310,धमतरी के 315,सरगुजा के 460,जांजगीर के 822,रायगढ़ के 958,जशपुर के 408,बलरामपुर के 228,गरियाबन्द के 477,कांकेर के 258,सूरजपुर के 321,मुंगेली के 338,कोरिया के 256 एवं बस्तर के 164 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान सर्वाधिक 68 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 29,धमतरी एवं जांजगीर में 10-10 मौते हुई है।दुर्ग एवं कोरबा में आठ-आठ,राजनांदगांव एवं जशपुर में छह-छह,बेमेतरा.कोरिया एवं बस्तर में चार-चार एवं महासमुंद में दो मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर एवं दुर्ग के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 10 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 175 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 6083 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 11815 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 129000 हो गई है।