Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 17397 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 17397 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में नए संक्रमित मरीजों के मिलने और मरने वालों की संख्या के आज फिर सभी पिछले रिकार्ड टूट गए।पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 17397 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं रिकार्ड 219 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3215 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1857,राजनांदगांव के 973,बिलासपुर के 1317,बलौदा बाजार के 801,बेमेतरा के 421,महासमुन्द के 479,कोरबा के 843,कबीरधाम के 444,धमतरी के 470 ,सरगुजा के 433 ,जांजगीर के 908,रायगढ़ के 1144,जशपुर के 394,गरियाबन्द के 332,कांकेर के 482,सूरजपुर के 440,मुंगेली के 521,कोरिया के 413 एवं बस्तर के 199 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।

इस दौरान सर्वाधिक 57 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 40,दुर्ग में 23 कोरबा में 19 मौते हुई है।राजनांदगांव में 11,जांजगीर में नौ,कबीरधाम में आठ,रायगढ़ में सात,बालोद में पांच,बेमेतरा.महासमुंद.बलौदा बाजार.कोरिया एवं जशपुर में चार-चार, पेन्ड्रा एवं कांकेर में दो-दो,गरियाबन्द एवं कोन्डागांव में एक-एक मौते हुई है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 219 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 6893 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 14284 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 123479 है।