Wednesday , July 2 2025
Home / MainSlide / नड्डा ने बिहार में एनडीए का प्रचार किया शुरू

नड्डा ने बिहार में एनडीए का प्रचार किया शुरू

गया 11 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की विधिवत शुरूआत की।

श्री नड्डा ने गांधी मैदान में एक जनसभा में कहा कि एनडीए के शासनकाल में सुशासन का समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। उन्‍होंने कहा कि हाल ही में किये गये कृषि सुधार के कानून किसानों के हित में है।

श्री नड्डा ने सुशासन के लिये वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत नेतृत्‍व संकट के समय में काम आता है।श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसे कोविड 19 महामारी के दौरान साबित कर दिया है। कोविड महामारी से बेहतर ढंग से निपटा गया है। चुनाव के लिए इस पहली बड़ी जनसभा को जनता दल युनाईटेड और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के नेताओं ने भी सम्‍बोधित किया।