Tuesday , September 17 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करने की हिदायत दी पायलट ने

लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करने की हिदायत दी पायलट ने

रायपुर 11 जनवरी। कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने राज्य के कांग्रेसजनों को पूरी एकजुटता से आगामी लोकसभा चुनावों में काम करने सलाह दी है।

    श्री पायलट ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की विस्तारित बैठक को  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में सम्बोधइत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के परिणाम आश्चर्यजनक थे। हम चुनाव नही जीत पाये। हार-जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था, जीवन और राजनीति में पीछे नहीं आगे देखना होगा। आप लोगों की मदद करने के लिये मैं पूरा प्रयास, प्रयत्न करूंगा।

      उन्होने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सबको मिलकर काम करना है। देश के विपक्ष का एकजुटता का प्रयास हुआ है इंडिया एलांइस अनेको पार्टियों को एक गठबंधन बन गया है, बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा। कई क्षेत्रीय पार्टी जो मजबूत है वहां वह चुनाव लड़ेंगे, कुछ ऐसे राज्य है जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला होगा। सब मिलकर चुनाव लडेंगे तो ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटे बहुत महत्वपूर्ण है।

       श्री पायलट ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की तरह है। हम लोगों को अपना दायित्व निभाना है। आने वाले लोकसभा, नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत, पंचायत सभी चुनाव में हमें जीत हासिल करना है। आप दृढ़ संकल्पित रहेंगे तो परिणाम बहुत बेहतर आ सकते है। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के जज्बे को सलाम है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है। हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी की यात्रा को सफल बनायेंगे। हमे अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना है। लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को, जनता को केन्द्र सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है। केन्द्र की सरकार चंद उद्योगपतियों के लिये काम करती है।