Saturday , April 1 2023
Home / MainSlide / प्रियंका के निर्देश पर भूपेश ने एक टैंकर आक्सीजन लखऩऊ किया रवाना

प्रियंका के निर्देश पर भूपेश ने एक टैंकर आक्सीजन लखऩऊ किया रवाना

रायपुर 25 अप्रैल।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मदद की अपील पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक टैंकर आक्सीजन लखनऊ के लिए रवाना किया।

यह टैंकर 16 टन आक्सीजन लेकर लखनऊ के मेंदाता अस्पताल के लिए रवाना हो गया है।इसके कल सुबह तक वहां पहुंचने की संभावना है।श्रीमती गांधी ने कल ही श्री बघेल से लखनऊ एवं उ.प्र. में आक्सीजन की भारी समस्या और इसकी वजह से तमाम लोगो की जान जाने का उल्लेख करते हुए आक्सीजन एवं अन्य मदद दिए जाने का निर्देश दिया था।

छत्तीसगढ़ स्वयं देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में हैं लेकिन राज्य में फिलहाल आक्सीजन की कोई समस्या नही है।राज्य की आवश्यकता से अधिक आक्सीजन दूसरे राज्यों को लगातार भेजा जा रहा है।