Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रायपुर में कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध

रायपुर में कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध

रायपुर 02 मई।राजधानी रायपुर में संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है और कोविड मरीजों को अस्पतालों में सभी प्रकार के बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग ने आज यह दावा करते हुए बताया कि अब रायपुर में समय पर अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।कोविड संक्रमण से बचाव एवं उपचार की स्थिति अब पहले से बेहतर है।उन्होने बताया कि आज की स्थिति में रायपुर जिले में सामान्य बेड 988 हैं जिसमे 767 बेड रिक्त हैं।

उन्होने बताया कि आक्सीजन बेड 2170 जिसमे 1150 बेड रिक्त, एच डी यू बेड 584 जिसमें 333 रिक्त, आईसीयू बेड 1024 में से 374 बेड रिक्त, वेंटिलेटर बेड 346 में से 131 बेड रिक्त हैं।उन्होने बताया कि अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की स्थिति के बारे में इस बारे में बनाई गई वेबसाईट से भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।