Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / फिल्म निर्माण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र देने कलेक्टर अधिकृत

फिल्म निर्माण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र देने कलेक्टर अधिकृत

रायपुर, 05 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म निर्माण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत कर दिया है।

संस्कृति विभाग ने इसके साथ ही समय-सीमा में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो इसके लिए इसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 30 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित कर दी है।

संस्कृति विभाग द्वारा इस बारे में जारी अधिसूचना के तहत फिल्म शूटिंग के लिए निःशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने जिले के कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। साथ ही इस सेवा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए संभागायुक्त को सक्षम अधिकारी एवं संचालक संस्कृति को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।

विभाग द्वारा इसके साथ ही फिल्म निर्माण हेतु अनापत्ति प्राप्त करने आवेदन एवं प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी, परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने संस्कृति विभाग के अंतर्गत फिल्म सेल का भी गठन किया गया है।