Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / शहीद महेन्द्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा की कोरोना से मौत

शहीद महेन्द्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा की कोरोना से मौत

रायपुर, 06 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शहीद स्वं महेन्द्र कर्मा के पुत्र एवं दंतेवाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीपक कर्मा का बीती रात यहां निधन हो गया।

श्री कर्मा कोरोना से पीडित थे और उनका राजधानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।जहां रात में उनका उपचार को दौरान निधन हो गया। श्री कर्मा दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा के पुत्र थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपक कर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री बघेल ने कहा है श्री दीपक कर्मा के रूप में हमने एक युवा नेता को खो दिया है।उन्होने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने श्री कर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमनें एक युवा नेता को खो दिया।उन्होने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।